मुंगेर में सियासी पारा हाई,राजद प्रत्याशी और अशोक महतो की पत्नी की बढ़ी मुश्किलें ,अपहरण के प्रयास का केस दर्ज

मुंगेर लोकसभा क्षेत्र की राजद प्रत्याशी कुमारी अनीता के खिलाफ अपहरण के प्रयास का केस सूर्यगढ़ा थाना में दर्ज किया गया है। सूर्यगढ़ा के रामपुर गांव निवासी अमित कुमार के आवेदन पर दर्ज केस में अनीता के अलावा, उनके सरकारी अंगरक्षक, प्रत्याशी के साथ रहीं उनकी बहन, वाहन का चालक और एक अन्य व्यक्ति को आरोपित बनाया गया है। 

आरोप है कि अमित कुमार की पत्नी लक्ष्मी कुमारी 13 मई को मतदान के बाद भतीजी के साथ घर लौट रही थीं। इसी दौरान राजद प्रत्याशी का वाहन मतदान केंद्र के बाहर उवि मानो रामपुर के मुख्य गेट एनएच 80 पर रुका। राजद प्रत्याशी ने उनकी पत्नी और भतीजी का हाथ पकड़ लिया एवं अपने अंगरक्षक व साथ रहे समर्थकों के सहयोग से दोनों को वाहन में बिठाकर अपहरण करने का प्रयास किया। इस दौरान प्रत्याशी के अंगरक्षक और साथ के व्यक्ति ने दुर्व्यवहार करते हुए लज्जा भंग करने की कोशिश की।

 भतीजी के चिल्लाने पर कुछ दूर पर मौजूद कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे तो स्थानीय रामपुर इंग्लिश के शंभु यादव पुत्र चमरू यादव अपने छोटे भाई और चार-पांच समर्थकों के साथ वहां पहुंचकर प्रत्याशी के समर्थन में हंगामा करते हुए ग्रामीणों के साथ गाली- गलौज करने लगे। खुद से प्रत्याशी के वाहन के पीछे का शीशा तोड़कर ग्रामीणों पर केस दर्ज करने के लिए प्रत्याशी को प्रोत्साहित करने लगे।

मुंगेर में 13 मई को चुनाव हुआ था । जदयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के खिलाफ राजद ने अनीता को चुनाव मैदान में उतारा था। अनीता की शादी पिछले महीने ही 17 साल जेल में रहकर आए अशोक महतो से हुआ था।

रिपोर्ट- प्रियदर्शन