पटना में डबल डेकर पुल और जेपी गंगा पथ का निर्माण कर रही कंपनियों के खिलाफ प्रदूषण नियंत्रण परिषद सख्त, लगाया लाखों का जुर्माना

पटना में डबल डेकर पुल और जेपी गंगा पथ का निर्माण कर रही कंपनियों के खिलाफ प्रदूषण नियंत्रण परिषद सख्त, लगाया लाखों का जुर्माना

PATNA : राजधानी पटना में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद ने सख्त रूख अपनाया है। परिषद द्वारा पटना के अशोक राजपथ पर डबल डेकर पुल और जेपी गंगा पथ का निर्माण कर रही दो कंपनियों पर जुर्माना लगाया है। दोनों कंपनियों मेसर्स गवार कंस्ट्रक्शन लिमिटेड और मैसेज नवीवा इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड पर 8.74 लाख का फाइन किया गया है।

बता दें कि पटना के अशोक राजपथ पर कारगिल चौक गांधी मैदान से नित मोड तक डबल डेकर ऊपरी पुल निर्माण करने का कार्य में मेसर्स गावर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है। लेकिन निर्माण के दौरान प्रदूषण को रोकने को लेकर कंपनी की तरफ से उचित इंतजाम नहीं किए गए हैं. जिसके कारण इस मार्ग से गुजरनेवाले लोगों को धूल का सामना करना पड़ रहा है। जिसे प्रदूषण नियंत्रण परिषद ने गंभीरता से लिया है और कंपनी पर 4.37 लाख का फाइन लगाया है।

उसी तरह की कार्रवाई  पटना मरीन गंगा ड्राइव नित घाट से कलेक्ट्रेट घाट तक के निर्माण कार्य का मेजर्स नवीवा इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड के खिलाफ भी की गई है। प्रदूषण नियंत्रण परिषद ने नवीवा इंजीनियरिंग के खिलाफ 4.37 लाख का जुर्माना लगाया है।

पहले भी कई कंपनी पर लग चुका है जुर्माना

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रदूषण क्या वंचित अनुपालन नहीं करने के लिए पहले भी कई अपने ऊपर जुर्माना लगाया गया था. विशाल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को नवंबर 2023 में अहलूवालिया कंस्ट्रक्शन इंडिया लिमिटेड को नवंबर 2023 में मेसर्स एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन लिमिटेड और नागार्जुन कंस्ट्रक्शन पर दिसंबर 2023 में वायु प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण 181 की धारा के तहत जुर्माना लगाया था.


Editor's Picks