फतुहा पावर प्लांट में लगी भीषण आग, कई इलाकों में बिजली गुल, लोगों की बढ़ी परेशानी

PATNACITY : फतुहा में आज उस वक्त अफरा तफरी मच गयी. जब इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पावर प्लांट में आग लग गयी. संभावना जताई जा रही है की आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी बतायी जा रही है. हालांकि आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी.

जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुँच गयी. इसके बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी. हालांकि आफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. 

उधर इस घटना के बाद फतुहा ग्रिड से जुड़े पटनासिटी और दीदारगंज के कई इलाके में बिजली बाधित हो गयी है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

कई घरों में बिजली नहीं रहने से पीने के पानी की समस्या हो गयी है. उधर बिजली विभाग के अभियंता बिजली दुरुस्त करने में जुटे हैं. 

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट