छपरा के मारुति मानस मंदिर के प्रधान सचिव प्रो. रणंजय सिंह का निधन, प्रवचन के दौरान आया हार्ट अटैक

छपरा. मारुति मानस मंदिर परिसर में चल रहे श्री हनुमान जयंती समारोह के प्रवचन के दौरान मंदिर के प्रधान सचिव प्रोफ़ेसर रणंजय सिंह का आकस्मिक निधन हो गया। शनिवार की संध्या वे आध्यात्मिक मंच का संचालन कर रहे थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक आया। हार्ट अटैक के बाद लोगों ने उन्हें इलाज के लिए चिकित्सकों के पास ले गये, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रधान सचिव की आकस्मिक निधन पर शहर के आम से खास तबके के सभी लोगों ने संवेदना जताई। प्रोफ़ेसर रणंजय सिंह मारुती मानस मंदिर के स्थापना काल से जुड़े थे और मंदिर निर्माण में उनका अप्रतिम योगदान रहा है। वे धार्मिक विचारधारा के साथ-साथ एक शिक्षाविद भी थे। उनके निधन पर समाज के विभिन्न तबके से जुड़े लोगों ने कहा कि सारण के लिये अपूरणीय क्षति है। मंदिर के पुजारी राघव तिवारी मंदिर, समिति के सदा अनिरुद्ध सिंह, चंदन वर्मा समेत अन्य लोगों दुःख जताया है।