Chhath Puja 2025: पटना के बेऊर जेल में भी गूंजेगी छठी मईया के गीत, 34 बंदी करेंगे भगवान सूर्य की उपासना, जानिए कैसे होती है तैयारी

Chhath Puja 2025: बिहार में लोक आस्था का पर्व छठ को लेकर तैयारी तेज है। धूमधाम से छठ पूजा मनाया जाता है। छठ पूजा को लेकर आस्था ऐसी है कि जेल में बंद कैदी भी छठ पूजा को मनाते हैं...

बेऊर जेल
बेऊर जेल में कैदी मनाएंगेथ छठ - फोटो : social media

Chhath Puja 2025: लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा की तैयारियां अब पटना के बेऊर आदर्श कारा में भी पूरी रौनक के साथ शुरू हो गई हैं। जेल प्रशासन ने बंदियों के लिए छठ अनुष्ठान की विशेष व्यवस्था की है। इस बार 14 महिला और 20 पुरुष बंदी, कुल 34 बंदी जेल परिसर में ही भगवान सूर्य की उपासना करेंगे।

34 बंदी मनाएंगे छठ

25 अक्टूबर यानी कल से नहाय-खाय के साथ पर्व की शुरुआत होगी। जेल अधीक्षक नीरज कुमार झा ने बताया कि कारा परिसर के तालाब में अर्घ्य देने की विशेष व्यवस्था की गई है ताकि व्रती पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना कर सकें। महिला बंदियों के लिए नई साड़ियों और उनके बच्चों के लिए नए कपड़ों की व्यवस्था भी की गई है। 

सरकार ने दी स्वीकृति

अधीक्षक झा ने बताया कि व्रत करने की इच्छा जताने वाले सभी बंदियों की मांग पर सरकार की ओर से छठ पर्व के आयोजन की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने सभी बंदियों और राज्यवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह पर्व राज्य के विकास और समृद्धि की कामना का प्रतीक है।

जेल मिलेगी पूजन सामग्री 

बता दें कि, जेल में मौजूद छठव्रतियों को पूजन सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। मंगलवार को छठ व्रत के पहले दिन नहाय- खाय के दिन जेल को लेकर सभी कैदियों को प्रसाद के रूप में कद्दु-चावल दिया जाएगा। इसके अलावा खरना के रोज भी कारा प्रशासन बंदियों को प्रसाद उपलब्ध कराएगा। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट