रोहतास में थाना हाजत से कैदी फरार, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

रोहतास में थाना हाजत से कैदी फरार, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

रोहतास- सासाराम के नटवार थाना हाजत से एक कैदी के फरार होने की सूचना मिली है। बताया जाता है की तूफानी पासवान नामक कैदी थाना के हाजत से फरार हो गया।

 शराब पीकर हंगामा एवं पुलिस पर हमले के आरोप में तूफानी पासवान को गिरफ्तार कर थाना लाया गया था। बताया जाता है कि रात में जब ओडी ड्यूटी पर तैनात दरोगा जब शौच के लिए चला गया, तो अंधेरे का लाभ उठाते हुए एक हाथ में हथकड़ी लिए कैदी तूफानी फरार हो गया। 

सूचना जैसे ही फैली, थाने में हड़कंप मच गया। थाना में मौजूद पुलिसकर्मी आसपास तलाश करने लगे। लेकिन तूफानी पासवान कहीं नहीं मिला। 

बता दे की फरार कैदी वरुणा गांव का रहने वाला था तथा शराब पीकर हंगामा एवं पकड़ने गए पुलिस पर हमला का आरोपी था।

रिपोर्ट- रंजन सिंह

Editor's Picks