छठ पर्व मनाने गांव लौटे प्रोफेसर की सर्पदंश से हुई मृत्यु, दोस्त से मिलने गए थे उनके घर

छठ पर्व मनाने गांव लौटे प्रोफेसर की सर्पदंश से हुई मृत्यु, दोस्त से मिलने गए थे उनके घर

BANKA : बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के चपरी गांव में छठ पूजा में शामिल होने आए प्रोफेसर की सर्पदंश से मृत्यु हो गई। मृत प्रोफेसर की पहचान चपरी गांव निवासी अजय कुमार चौधरी है।  मृतक उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिला अंतर्गत जीआईसी रुद्रपुर में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे।

परिजनों ने बताया कि मृतक करीब 1 सप्ताह पहले अपने घर चपरी छठ पर्व मनाने आए थे। शुक्रवार की संध्या वे अपने दोस्त के घर गए वहीं उन्होंने अपना हाथ दरवाजे में सटे  दीवार पर रखा। तभी उन्हें विषैले सर्प ने काट लिया। आनन-फानन में उन्हें रेफरल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उनकी गंभीर अवस्था देख बांका रेफर कर दिया।

 परिजन ने बताया कि बांका से भी उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया। लौटने के क्रम में अमरपुर क्षेत्र में ही उनकी मौत हो गई। बताया कि प्रोफेसर अगले माह ही रिटायर्ड होने वाले थे। वहीं इस खबर को सुन परिवार में गमों का मातम छा गया।