सरकारी बंगला है, कोई जागीर नहीं..., छोड़ना पड़ेगा..., मां राबड़ी देवी के आवास खाली करने पर तेज प्रताप का बड़ा बयान

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास को खाली करने के मुद्दे पर बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है। मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने इस मामले पर अपनी बेबाक राय रखी।

सरकारी बंगला है, कोई जागीर नहीं..., छोड़ना पड़ेगा..., मां रा

Patna - आधी रात को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सरकारी बंगला खाली करना शुरू किया। जिसको लेकर जहां विपक्ष लगातार सरकार की मंशा पर सवाल उठा रहा है। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है। तेज प्रताप ने बंगला खाली करने पर एक तरह से सरकार का सपोर्ट  किया है। 

तेज प्रताप ने बंगला खाली कराने पर  कहा कि सरकारी बंगला  है, छोड़ना पड़ेगा। इसमें कुछ गलत नहीं है। उनके पास अपना मकान है। अपने मकान में जाएंगे। 

इस दौरान तेज प्रताप ने खुद को मिली धमकी को लेकर कहा कि सोशल मीडिया पर मुझे धमकी मिली थी।   जिसके बाद मैंने गृह मंत्री से सुरक्षा की मांग की थी। साथ ही थाने में एफआईआर भी दर्ज कराया है।

देवघर में हुई घटना को लेकर सोरेन सरकार को घेरा

वहीं देवघर में कुछ दिन पहले हुई घटना को लेकर तेज प्रताप ने  झारखंड की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार कानून व्यवस्था को  संभालने में  पूरी तरह   से फेल  हो गई है।