पूर्णिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो संग्दिध अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

PURNIA: बिहार में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। अपराधी आए दिन अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। वहीं पुलिस इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। ताजा मामला पूर्णिया का है। जहां पुलिस ने कार्रवाई कर दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।  

दरअसल, यह मामला पूर्णिया के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने हथियार और जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। पूर्णिया के सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो अपराधी हथियार लेकर जा रहे है। उसी क्रम में पुलिस बल का एक टीम गठित कर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एन एच 31 पर पेट्रोल पंप के समीप बिना नंबर के एक बाइक को पुलिस ने रोका 

बता दें कि, पुलिस ने दोनों बाइक सवार लोगों की तलाशी ली तो उनके पास से दो पिस्टल एक देशी कट्टा पांच जिंदा कारतूस और तीन मैगजीन बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा कि अपराधी किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। 

वहीं सदर एसडीपीओ ने बताया कि दोनों अपराधी हथियार का तस्करी करने के लिए जा रहे थे। दोनों अपराधी ब्रजेश कुमार और शनि मंडल पूर्णिया के ही रहनेवाले है। और दोनों पर पहले से ही कई अपराधिक मामला दर्ज है। उन्होंने बताया कि दोनों अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Editor's Picks