शाहरुख खान के साथ हिन्दी फिल्मों में इंट्री करेंगे 'पुष्पा' अल्लू अर्जुन, हो गई है पूरी तैयारी

DESK : पठान फिल्म से भारत के साथ दुनिया में अपना झंडा गाड़ चुके किंग खान जल्द ही फिल्म जवान में नजर आनेवाले हैं। फिल्म के टीजर में शाहरूख खान के लुक को काफी पसंद किया गया है। जिसके बाद हर दिन फिल्म को लेकर नई नई खबरें सामने आ रही है। ताजा खबर है कि एटली कुमार निर्देशित जवान में शाहरूख खान के साथ साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन भी नजर आ सकते हैं। खबर सामने आने के दोनों फिल्मी स्टार को एक साथ पर्दे पर देखने को लेकर फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'पुष्पा-द राइज' से दुनियाभर में तहलका मचा देने वाले स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन अब बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार एंट्री की तैयारी कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की मेगा एक्शन और थ्रिलर फिल्म 'जवान' में उनकी एंट्री होने जा रही है. वह फिल्म में कैमियो करते दिखेंगे.  सूत्रों की मानें तो, एटली ने अल्लू का रोल भी लिख लिया है और उन्हें अब बस अल्लू अर्जुन की हां का इंतजार है। अगर वाकई में ऐसा हुआ तो यह इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हिंदी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री का डबल धमाका होगा

पहले ही थलापति विजय के कैमियो की चर्चा

 जवान ऐसी फिल्म बनने जा रही है, जिसमें साउथ और हिन्दी फिल्म के दर्शकों के फेवरेट स्टार नजर आएंगे। जहां फिल्म में अल्लू अर्जुन के कैमियो की चर्चा है। वहीं इससे पहले फिल्म में थलापति विजय के भी कैमियो की चर्चा है। इसके अलावा फिल्म में विजय सेतुपति और लीड एक्ट्रेस के तौर पर नयनतारा नजर आएंगी। 'जवान' पैन इंडिया फिल्म है, जो हिंदी के अलावा तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और तमिल भाषा में 2 जून 2023 को रिलीज होने जा रही है।

900 करोड़ की कमाई कर चुकी है पठान

सिनेमा की दुनिया में चारों ओर शाहरुख खान का ही डंका बज रहा है. शाहरुख खान चार साल बाद पठान से बड़े पर्दे पर लौटे थे और उन्हें इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें थी. फिल्म 'पठान' शाहरुख खान की उम्मीदों पर खरी उतरी और एक्टर के डूबते स्टारडम को हिंदी सिनेमा में फिर से जिंदा कर दिया. 'पठान' की कामयाबी के बाद से 57 साल के शाहरुख में एक बार फिर काम को लेकर एनर्जी पैदा हो गई है और अब वह फिल्म 'जवान' से एक और बड़ा धमाका करने जा रहे हैं।