पुष्पम प्रिया चौधरी के पिता व पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी का निधन, बेटी के लिए की थी नीतीश कुमार से बगावत

DARBHANGA : खबर दरभंगा से है, जहां कभी नीतीश कुमार के करीबी रहे और जदयू से एमएलसी रह चुके विनोद कुमार चौधरी का निधन हो गया है। विनोद कुमार चौधरी बेनीपुर से विधायक डॉ बिनय कुमार चौधरी 'अजय' के बड़े भाई एवं जदयू के दिबंगत नेता प्रो उमाकांत चौधरी (उमा बाबू)के पुत्र हैं। साथ ही 2020 के विधानसभा चुनाव में चर्चा का केंद्र बनी पुष्पम प्रिया चौधरी के पिता थे। वह 68 साल के थे।

बेटी के लिए नीतीश कुमार से तोड़ दिया रिश्ता

बता दें कि विनोद कुमार चौधरी के पिता उमाकांत चौधरी को नीतीश कुमार के करीबी नेताओं में माना जाता था। लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव में उनकी बेटी पुष्पम प्रिया चौधरी ने न सिर्फ प्यूरल्स के नाम से अपनी पार्टी बना ली थी, बल्कि खुद को मुख्यमंत्री कैंडिडेट घोषित कर लिया था। उस समय विनोद कुमार चौधरी ने बेटी का साथ दिया। उन्होंने कहा था कि मेरी बेटी जदयू के शीर्ष नेताओं को चुनौती दे रही है। इसी वजह से पार्टी मेरी बेटी के फैसले का समर्थन नहीं कर रही। 

विनोद चौधरी ने कहा था कि खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करना मेरी बेटी का अपना फैसला है। वह इतनी शिक्षित है कि अपने सारे फैसले खुद ले सके। जदयू द्वारा सपोर्ट करने के सवाल पर विनोद ने कहा कि पार्टी मुझे क्यों सपोर्ट करेगी? जदयू के सपोर्ट करने का कोई अधिकार नहीं बनता है। मेरी बेटी पार्टी के शीर्ष नेताओं को चुनौती दे रही है। बता दें विनोद चौधरी 2008 में जदयू की तरफ से एमएलसी बनाए गए थे।