बिहार में परीक्षा पर फिर उठे सवाल, सीतामढ़ी के गोयनका कॉलेज में हो जमकर हो रहा कदाचार, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

बिहार में परीक्षा पर फिर उठे सवाल, सीतामढ़ी के गोयनका कॉलेज में हो जमकर हो रहा कदाचार, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

SITAMARHI : जहां एक तरफ बिहार के शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर शिक्षा विभाग लगातार सुर्खियों में हैं। वही दूसरी तरफ बिहार के सीतामढ़ी स्थित गोयनका कॉलेज में स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा में खुलकर कदाचार हो रहा है। जिसकी तस्वीर और वीडियो सामने आई है। हालाँकि NEWS4NATION इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

बता दे की गोयनका कॉलेज में अगले रविवार को नीट की परीक्षा होनी है। नीट परीक्षा के लिए गोयनका कॉलेज सेंटर का चयन हुआ है। लेकिन इस तस्वीर और वीडियो के आने के बाद अब नीट की परीक्षा की आयोजन को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। गोयनका कॉलेज में स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा में खुलकर कदाचार हो रहा है।

परीक्षार्थी खुलेआम आंसर शीट से कॉपी में लिखकर  परीक्षा देते दिखाई दे रहे हैं। यह तस्वीर आने के बाद बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर फिर से एक बार सवाल खड़े शुरू हो गए हैं। गोयनका कॉलेज सीतामढ़ी शहर का सबसे प्रतिष्ठित कॉलेज माना जाता है। ऐसे में गोयनका कॉलेज में इस तरह के कदाचार की तस्वीर आने के बाद अब बिहार यूनिवर्सिटी पर भी सवाल खड़े शुरू होने हो गए हैं।

सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट

Editor's Picks