भारत जोड़ों न्याय यात्रा को लेकर किशनगंज पहुंचे राहुल गांधी,कहा- विकास के लिए जातीय जनगणना करने की है जरूरत

भारत जोड़ों न्याय यात्रा को लेकर किशनगंज पहुंचे राहुल गांधी,कहा- विकास के लिए जातीय जनगणना करने की है जरूरत

किशनगंज भारत जोड़ों न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज किशनगंज पहुंचे, जहां शहर के बस स्टेंड से रोड शो करते हुए राहुल गांधी खगड़ा स्टेडियम पहुंचे वहां जन सभा को संबोधित किया उन्होंने बिहार के लोगों को न्याय दिलाने वाले लोगों के श्रेणी में शामिल किया और वही विकास को लेकर जाती है जनगणना की भी बात कही. उन्होंने कहा की सरकार को जातीए जनगणना करने की जरूरत है ताकि पता चल सके कि इस देश में कितने ओबीसी है कितने अल्पसंख्यक है, कितने जनरल हैं कितने अन्य कास्ट के है, ताकि  इसके आधार पर विकास किया जा सके.

 वही कार्यक्रम में किशनगंज के सांसद डॉक्टर मोहम्मद जावेद आजाद राज्य सभा सांसद इमरान प्रताभ गढ़ी किशनगंज विधायक इजहरुल हुसैन, कांग्रेस विधायक सकील अहमद खां, कोचाधाम विधायक इजहार अस्फी के साथ कांग्रेस के अन्य कई नेता मौजूद रहे.


Editor's Picks