रवि रंजना बनी पटना महिला थानाध्यक्ष

पटना : राजधानी पटना में इन दिनों पुलिस अधिकारीयों पर अनुशासन और कार्रवाई का डंडा चल रहा है. इसी क्रम में महिला थाना के थानाध्यक्ष विभा कुमारी को डीआईजी ने निलंबित कर दिया था. जिसके बाद आज महिला थानाध्यक्ष की पदस्थापना हेतु पुलिस केंद्र, पटना में रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू का आयोजन किया गया था.
जहाँ 27 महिला, महिला पुलिस अवर निरीक्षक पद के लिए टेस्ट देने पहुंची. सभी के टेस्ट के पश्चात उन सबकी मेधा सूची बनाई गई. मेधा सूची में तत्काल कोतवाली में पदस्थापित महिला पुलिस अवर निरीक्षक रवि रंजना को प्रथम स्थान मिला. जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से महिला थानाध्यक्ष के रूप में प्रस्तावित किया गया.
बता दें कि 10 जुलाई को महिला थाना के थानाध्यक्ष विभा कुमारी को निलंबित कर दिया गया था. विभा कुमारी पर दो दिनों पहले गर्दनीबाग में पांच साल की मासूम के साथ हुई रेप की घटना के मामले को दबाने का आरोप लगा था. इसके साथ ही बच्ची की परिजनों ने यह आरोप लगाया था कि उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी. जिसके बाद डीआईजी राजेश कुमार के आदेश पर पूरे मामले की जाँच की गई थी और विभा कुमारी को सस्पेंड कर दिया गया था. डीआईजी ने आदेश दिया था कि महिला थानाध्यक्ष की पोस्टिंग रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर हो और इसकी जिम्मेदारी सिटी एसपी को सौंपी गयी थी.