रविंद्र जडेजा की पत्नी बनी करणी सेना महिला विंग की प्रमुख

N4N DESK: करणी सेना गुजरात और राजस्थान क्षत्रीय-राजपूत समुदाय का संगठन है. यह संगठन गुजरात और राजस्थान में काफी सक्रिय है. बता दें कि यह वहीं संगठन है जिसने पिछले साल पदमावत फिल्म के रिलीज को लेकर काफी विरोध किया था.
रिवाबा जडेजा बनी करणी सेना की महिला विंग की प्रमुख
करणी सेना संगठन के राष्ट्रीय प्रमुख महिपाल सिंह मकारना ने भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंड्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को गुजरात में करणी सेना की महिला विंग का प्रमुख बनाया है. रिवाबा जडेजा की ये नियुक्ति 19 अक्टूबर को की गई है. एक प्रेसवार्ता के दौरान रिवाबा ने कहा कि उनहें गर्व है कि वो करणी सेनी से जुड़ी हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा कि वह करणी सेना को मजबूत करने के लिए काम करेंगी और सिर्फ अपने समुदाय ही नहीं बल्कि उन सभी समुदायों के मुद्दों को उठाएंगी जो शोषित हैं. रिवाबा ने बताया कि उनहोंने करणी सेना की महिला विंग की अध्यक्ष बनने का प्रस्ताव स्वीकार करने से पहले अपने पति रविंद्र जडेजा से इस बारे में बात की थी जिसपर रविंद्र जडेजा ने उन्हें पूरा समर्थन देते हुए आगे बढ़ने को कहा.