'बिहार विधानसभा चुनाव 2020' के एग्जिट पोल का हर अपडेट पढे यहां... बिहार में फिर से नीतीश कुमार या तेजस्वी सरकार...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान अब खत्म हो गया है अब 10 नवंबर को मतगणना के बाद बिहार में नई सरकार बनेगी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बिहार के माताओं द्वारा इन्हें अपना आशीर्वाद दिया गया है इसका फैसला 10 नवंबर को ही होगा लेकिन मतदान खत्म होने के बाद विभिन्न एजेंसियों की एग्जिट पोल शुरू हो गए हैं यहां पढ़ें एग्जिट पोल का हर अपडेट बिहार में फिर से नीतीश कुमार वापसी कर पाते हैं या तेजस्वी यादव अपनी सरकार बनाते हैं।

आपको बताते चलें कि बिहार विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं  हांलाकि एग्जिट पोल हमेशा सही हो यह संभव नहीं है क्योंकि यह अनुमान पर आधारित हाेता है। तीसरे चरण में पांच बजे तक 50.96 प्रतिशत मतदान हुआ।

यहां पढेबिहार विधानसभा चुनाव खत्म : अब राजनीतिक पंडित बताएंगे... एक बार फिर नीतीश कुमार या तेजस्वी सरकार...

बिहार विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल...

Channel/Agencyजेडीयू+आरजेडी+लोजपाअन्य
INDIA TODAY AXIS
91-117

118-1385-83-6
TIMES NOW - CVOTER104-128108-13101-0304-08 
NEWS 18 - CHANAKYA00-0000-0000-0000-00


 

91-117118-1385-83-6