रेरा का डंडा ! पटना के Sqare One Asso. का भी वही हाल..Square One City/ Divine Green प्रोजेक्ट भी RERA के लपेटे में..अब SSP के माध्यम से समन

रेरा का डंडा ! पटना के Sqare One Asso. का भी वही हाल..Square One City/ Divine Green प्रोजेक्ट भी RERA के लपेटे में..अब SSP के माध्यम से समन

PATNA:  पटना में तरह-तरह के टाउनशिप बसाये जा रहे. इनमें बड़ी संख्या में ऐसे टाउनशिप हैं, जो रेरा निबंधित नहीं हैं. रेरा से निबंधन लिए बिना ही टाउनशिप में प्लॉट की बिक्री को लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा. ऐसे में रेरा की तरफ से स्वतः संज्ञान लेकर केस शुरू किया जा रहा है. पटना के पूर्वी भाग फतुहा में Sqare One Associations कंपनी की तरफ से Square One City/ Divine Green प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा. रेरा ने इस प्रोजेक्ट पर स्वतः संज्ञान लिया. 12 अक्टूबर को रेरा मेंबर नुपूर बनर्जी की बेंच में सुनवाई हुई. समन के बाद भी कंपनी के प्रतिनिधि के उपस्थित नहीं होने पर पटना एसएसपी के माध्यम से समन भेजने का आदेश दिय़ा गय़ा है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 23 जनवरी 2024 को होगी.

दरअसल, Sqare One Associations कंपनी फतुहा में बड़े भूभाग पर Square One City/ Divine Green टाउनशिप बसा रही है. इस प्रोजेक्ट में प्लॉट की बिक्री को लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा. जबकि बिना निबंधन लिए प्रचार करना गैरकानूनी है. 12 अक्टूबर को हुई सुनवाई में कंपनी का कोई भी प्रतिनिधि मौजूद नहीं रहा. रेरा के वकील ने बेंच के समक्ष कहा कि तकनीकि विंग ने अपना रिपोर्ट समिट कर दिया है. समन के बाद भी कंपनी का प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुआ. इसके बाद रेरा बेंच ने आदेश दिया कि एसएसपी के माध्यम से कंपनी को समन भिजवायें

Editor's Picks