मोतिहारी में एयरफोर्स के रिटायर्ड अधिकारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा - बीवी और उसका परिवार कर रहा था टॉर्चर
MOTIHARI : जिले में इसी साल एयरफोर्स से रिटायर्ड अधिकारी ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। खुदकुशी की यह घटना जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र में की है। मृत एयरफोर्स अधिकारी का नाम मोहम्मद शाह आलम है। उम्र करबी 38 वर्ष बतायी गयी है। रक्सौल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के रहने वाले थे. उनको एक बेटी और एक बेटा है।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कै कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार इसी साल जनवरी में लुधियाना इंडियन एयरफोर्स के मेडिकल कोर में पैथोलोजी विभाग से रिटायर हुए थे। शाह आलम के पॉकेट से मिले सुसाइड नोट मिला है उसमें लिखा है कि "मेरी बीवी साजिया और मेरे ससुराल की तरफ से मैं बहुत टॉर्चर किया जा रहा हूं. इससे मेरा मानसिक तनाव बहुत बढ़ गया है. मृतक के ससुर,सास और पत्नी उनको फोन पर बहुत ज्यादा प्रताड़ित करते थे। मैं अब जीना नहीं चाहता हूं। मैं अपना जीवन समाप्त कर रहा हूं।
दुबई में पत्नी का ब्यूटी पार्लर
मृतक के भाई सगीर अंसारी ने बताया कि उसके भाई शाह आलम की पत्नी दुबई में रहती है. वहां ब्यूटीपार्लर चलाती है। सगीर अंसासी ने बताया कि भाई को रिटायरमेंट के बाद पैसा मिला था. उसके ससुराल वाले और उसकी पत्नी पैसे की मांग कर रहे थे. जबकि मेरे भाई ने अपने ससुराल वालों का घर भी बनवाया था।
सारे पैसे की होती थी डिमांड
भाई के अनुसार पत्नी और ससुराल वाले उसको तलाक के लिए दबाब बनाते थे एवं जितना कमाया है, सारा पैसा हमलोगों को दो इसी सब प्रताड़ना से मेरे भाई ने आत्महत्या किया है. मृतक के नाबालिग पुत्र ने बताया कि उसके पिता सुसाइड नहीं कर सकते हैं. उसने अम्मी और नाना नानी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।