BIG BREAKING : पटना में रिटायर्ड रेलकर्मी से लूटे 1.50 लाख रूपये, जांच में जुटी पुलिस

PATNA : राजधानी पटना में अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. बेलगाम अपराधियों ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है. एक बार फिर से पटना में अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. 

पटना के दानापुर में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक रिटायर्ड रेल कर्मी से 1 लाख 50 हजार रुपया की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि गया प्रसाद केनरा बैंक से पैसा निकाल कर लखनी बिगहा घर जा रहे थे. 

इसी बीच लखनी बिगहा के वार्ड 1 के पास अपराधियो ने इस घटना को अंजाम दिया. गया  प्रसाद ने बताया कि हम बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे थे. तभी दो लोग हमसे पैसा लूट कर भाग गए.   

हालांकि सूचना मिलने के घंटों बाद पहुंची पुलिस महज खाना पूर्ति कर चली गयी. हालांकि दिनदहाड़े इस लूट की घटना ने दानापुर की पुलिस गश्ती दल पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

पटना से सुमित कुमार की रिपोर्ट