नन्दी पर हो के सवार भोलाजी चले दुल्हा बनके... भगवान शिव दुल्हा बने नंदी पर हो सवार कांवर लेकर बाबा धाम निकले कांवरिया

नन्दी पर हो के सवार भोलाजी चले दुल्हा बनके... भगवान शिव दुल्हा बने नंदी पर हो सवार कांवर लेकर बाबा धाम निकले कांवरिया

मुंगेर- सावन के इस पवित्र महीना में देश के विभिन्न कोणों से शिव भक्त अपने आराध्य को जल अर्पित करने बाबाधाम जाते है और उनके साथ कांवड़ भी एक से एक होते है।  एक ऐसा ही कांवड़ नजर आया मुंगेर के कच्ची कांवड़िया पथ पर जहां भगवान शिव दुल्हा बने नंदी पर हो सवार कांवड़ियों के कंधे पर बाबा दिखे .

 जिसे देख हर कांवरिया नतमस्तक नजर आए और यह कांवड़ कांवरिया पथ पर मुख्य आकर्षण का केंद्र बन गया । जहां से यह कांवड़ गुजरता या रुकता तो उसे देखने के लिए भीड़ लग जाता । जानकारी ली गई तो यह अद्भुत कांवड़ को कोलकात्ता से आए भोला नाथ सरकार संघ के द्वारा 50 कांवरियों के जत्था अपने साथ ले सुल्तानगंज से जल भर मुंगेर कच्ची कांवड़िया पथ होते बाबाधाम जा रहें है । 

संघ के कांवड़ियों ने बताया कि यह पूरा कांवड़ फाइबर का बना हुआ है जिसे बनाने में करीब एक से डेढ़ माह का समय लगा है।  और यह करीब 125 किलो भारी है । 

जिसे एक साथ चार कांवरियां अपने कंधो पे ले चलते है  साथ ही बताया कि वह हर साल इस तरह के अलग अलग कांवड़ ले बाबा धाम जल चढ़ाने जाते है । 

रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान

Editor's Picks