राजद में मचे घमासान पर कला संस्कृति मंत्री ने कसा तंज, कहा यह लालू परिवार में वर्चस्व की लड़ाई है

PATNA : भाजपा प्रदेश कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम के तहत बिहार सरकार के कला संस्कृति और युवा विभाग मंत्री ने आम लोगों की शिकायतें सुनी और उनके निपटारे का आश्वासन दिया. इस मौके पर मंत्री आलोक रंजन झा ने राज्य के खिलाड़ियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं का हल करने का आश्वासन दिया. 

वहीँ मीडिया से बातचीत करते हुए आलोक रंजन झा ने कहा की इस समय लालू परिवार में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. दोनों भाई अपना वर्चस्व बनाने के लिए लगे हुए हैं. यह उनका पारिवारिक लड़ाई है. जो पार्टी के अन्दर भी देखने को मिल रहा है. यह उनका आतंरिक मामला है और जनता सब देख रही है. 

उन्होंने कहा की इनलोगों को बिहार की चिंता कम, अपनी चिंता अधिक है. तेजप्रताप चाहते हैं की हम बड़ा बेटा हैं तो मेरा ज्यादा चले. तेजस्वी चाहते हैं की हम सबकुछ हो जाये. उन्होंने कहा की पहले यह लड़ाई बहन के साथ थी. अब दोनों भाईयों के बीच हो गयी है. 

वहीँ मंत्री ने कहा की आज खिलाडियों ने अपनी समस्याएं रखी है. उन्होंने स्टेडियम की बात की है. साथ ही पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स को भी खोलने की मांग की है, जो फ़िलहाल कोविड अस्पताल बना है. 

पटना से निखिल की रिपोर्ट