पार्टी ने मांगा स्पष्टीकरण तो एआईएमआईएम में शामिल हुए राजद के प्रधान महासचिव, प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने दिलाई सदस्यता

पार्टी ने मांगा स्पष्टीकरण तो एआईएमआईएम में शामिल हुए राजद के प्रधान महासचिव, प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने दिलाई सदस्यता

KISHANGANJ : जिला के राजद प्रधान महासचिव रहीम उद्दीन ने एआईएमआईएम का दामन थामा लिया है। पूरा मामला यह है की पिछले दिनों तेलंगाना विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया के माध्यम से राजद के प्रधान महासचिव का एआईएमआईम का का प्रचार प्रसार करने की बात सामने आई। 

जिसके बाद किशनगंज राजद जिला अध्यक्ष कारूल होदा ने ओबैसी की पार्टी का प्रचार प्रसार करने को लेकर जिला कार्यालय से स्पष्टीकरण मांगा गया। फिर कुछ दिन ही बीते की आज राजद प्रधान महासचिव रहीमुद्दीन ने एआईएमआईएम का दामन थाम लिया। 

पार्टी कार्यालय में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। वही रहीमुद्दीन ने कहा की आने वाला समय एआईएमआईएम का है। राजद के विधायक व कार्यकर्ताओं को तोड़ कर एआईएमआईएम में शामिल करवाएंगे।

किशनगंज से साजिद हुसैन की रिपोर्ट 

Editor's Picks