राजद से निकाले गए विधायक फराज फातमी आज जदयू में नहीं होंगे शामिल,3 MLA ही JDU में होंगे शामिल

PATNA:जदयू से निकाले गए विधायक फराज फातमी आज जदयू में नही होंगे शामिल।पहले यह कहा जा रहा था कि आज ही तीनों विधायक जिन्हें राजद ने रविवार को पार्टी से निकाला था वे जदयू में शामिल होंगे।लेकिन अब खबर आ रही है कि विधायक फराज फातमी जदयू में शामिल नही हो रहे। फातमी दिल्ली में हैं और आगामी कुछ दिनों में वे जदयू में शामिल होंगे।

इस तरह से आज राजद के 3 विधायक ही  जदयू में शामिल होंगे। ये हैं महेश्वर यादव,प्रेमा चौधरी और सासाराम के विधायक अशोक कुशवाहा।इस सभी को आज ही जदयू कार्यालय में मंत्री  विजेंद्र यादव पार्टी में शामिल कराएंगे।

खबर विस्तार से अपडेट हो रही है...