बेगूसराय में गड्ढे में पलटी स्कूली बस, कई बच्चे घायल

बेगूसराय : जिले में आज एक बड़ा हादसा होते-होते उस वक्त टल गया जब एक निजी विद्यालय की मिनी स्कूल बस गड्ढे में जा पलटी, जिसमें 3 स्कूली छात्र घायल हो गए. घटना डंडारी थाना इलाके के कल्याणपुर मोर की है. घायल छात्रों में एक का हाथ टूट गया है. 

घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार ऑक्सफैम अकैडमी की गाड़ी शनिवार को जगह-जगह से छात्रों को लेकर स्कूल जा रही थी. इसी दौरान ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया जिससे मिनी स्कूल बस गहरे गड्ढे में जा पलटी।

गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी भी छात्र को गंभीर चोट नहीं लगी. स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर इलाके में आग की तरफ फ़ैल गई, जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोग, अभिभावक मौके पर पहुंचे और घायल छात्रों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलते ही डंडारी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.