नालंदा में सड़क हादसा, नवादा के मजदूर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम..
NALANDA: नालंदा में सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक नवादा का निवासी बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार पावापुरी ओपी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान सड़क हादसे में जख्मी नवादा के एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक नवादा जिले के अंबिकाबिगहा निवासी स्वर्गीय सुखदेव प्रसाद का पुत्र भोला सिंह है।
परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह काम कर घर लौट रहे थे। रास्ते में चाय पीने के बाद सड़क पार कर रहे थे, इसी बीच तेज रफ्तार आ रही स्कार्पियों ने उन्हें टक्कर मार दिया। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी होने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें इलाज के लिए अंबिकाबीघा अस्पताल ले जाया गया।
जहां से बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पावापुरी थाना अध्यक्ष ने बताया कि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा सूचना मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया। वहीं फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
नालंदा से राज की रिपोर्ट