सुबह सुबह हुई लूट : हथियारों के साथ आए लुटेरों नें माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लूट ली लाखों की रकम

MOTIHARI : खबर मोतिहारी से जुड़ी है. जहां लगातार हो रही लूट की घटनाओं में इजाफा हो गया है। अंतर इतना है कि इस बार लूट कांड किसी के घर में नहीं बल्कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी है, जहां सुबह सुबह बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। हथियारों के साथ आए लुटेरों ने इस दौरा कंपनी में जमा लगभग 14 लाख रुपए लूट लिए। घटना की सूचना के बाद अब पुलिस मौके पर पहुंच कर अपनी जांच पड़ताल में जुट गई है।

घटना ढाका थाना क्षेत्र के पचपकडी मेन रोड स्पंदना माइक्रो फाइनेंस कंपनी  की है। जहां सुबह सुबह बेखौफ अपराधियो ने सुबह सुबह बड़ी लूट की घटना को  अंजाम दिया। हथियारबंद अपराधियो ने हथियार के बल पर लगभग 14 लाख लूट लिए।

बताया गया कि अपराधी .06 की संख्या में आए थे। कुछ ही देर में अपराधियों ने  घटना को अंजाम दिया।सूचना मिलते ही सिकरहना एसपी - डीएसपी सहित कई थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुच जांच में जुटी।