Bihar News : खगड़िया के दीपक कुमार ने जिले का नाम किया रौशन, मधुबनी पेंटिंग में पूरे राज्य में हासिल किया प्रथम स्थान

Bihar News : खगड़िया के दीपक कुमार ने जिले का नाम किया रौशन,

KHAGARIA : कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2025 में खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत कबेला गांव के प्रतिभाशाली युवक दीपक कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पेंटिंग (मधुबनी पेंटिंग) विधा में पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।

दीपक कुमार की कलाकृति ने पारंपरिक मधुबनी पेंटिंग की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, रंगों की सजीवता और सूक्ष्म रेखांकन से निर्णायक मंडल को बेहद प्रभावित किया। उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ परबत्ता प्रखंड बल्कि पूरे खगड़िया जिले में हर्ष का माहौल है।

इस उपलब्धि पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कला प्रेमियों एवं ग्रामीणों ने दीपक कुमार को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साथ ही इसे ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया जा रहा है।

राज्य स्तरीय युवा उत्सव का उद्देश्य युवाओं की रचनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान कर बिहार की कला, संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देना है, जिसमें दीपक कुमार की सफलता इस उद्देश्य को साकार करती नजर आई।

खगड़िया से अमित की रिपोर्ट