SAHARSA CRIME : मोहल्ले के युवक से शादी करना चाहती थी किशोरी, दोनों परिवार में बवाल के बाद प्रेमी की मां ने जहर देकर कर दी हत्या
SAHARSA : खबर सहरसा जिले से जुड़ी है। जहां प्रेम प्रसंग में 15 साल की किशोरी की जहर खाने से मौत हो गई। मृतका की पहचान लक्ष्मी के रूप में हुई है। किशोरी के परिजनों ने आरोप है कि उसके प्रेमी की मां ने हत्या की है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
मामला सदर थाना इलाके का है। बताया गया कि लड़का और लड़की का परिवार एक ही मोहल्ले के रहनेवाले थे। जिसके कारण किशोरी का मोहल्ले के लड़के से दो साल से प्रेम चल रहा था। छोटी उम्र में ही दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। जबकि युवक के घरवाले इसके लिए तैयार नहीं थे।
घरवालों का कहना है कि उनकी बेटी राजा नाम के लड़के से प्यार करती थी और उससे शादी करना चाहती थी। इसको लेकर एक दिन पहले घर में खूब हंगामा भी हुआ। पुलिस भी आई थी, जिसके सामने लड़की ने कहा था कि हम राजा से शादी करेंगे, उससे प्रेम करते हैं। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग का मामला बताकर शादी कराने से इनकार कर दिया और खुद मामले को सुलझाने के लिए कहा। इस दौरान दोनों पक्ष भी रिश्ते के लिए तैयार हो गए।
शाम को घर बुलाकर दिया जहर
लड़की के परिवार ने बताया पुलिस के जाने के कुछ समय बाद शाम में राजा की मां ने मेरी बच्ची को अपने घर बुलाया था। जहां से आधे घंटे बाद वह वापस आई तो उसकी तबीयत खराब थी। उसने चक्कर आने की बात कही, जिसके बाद उसे अस्पताल लेकर गए। जहां आज सुबह चार बजे उसकी मौत हो गई।
लड़के की मां ने दी आत्महत्या की धमकी
लड़की के पिता ने बताया कि लड़के की मां शादी नहीं करवाना चाह रही थी। बोलती थी कि शादी करेगा तो हम अपना गर्दन काट लेंगे।
एसडीपीओ ने कहा जांच के बाद होगी कार्रवाई
सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि दोनों शादी को तैयार थे, लेकिन परिवार वाले तैयार नहीं थे। डायल-112 की टीम उनके घर गई थी। लेकिन टीम ने कहा कि हम लोग नाबालिग की शादी नहीं करा सकते हैं। आप लोग सामाजिक स्तर पर मामला सुलझाइए।
इसके बाद उन लोगों ने आपस में पंचायती की। फिर जानकारी मिली कि लड़की ने जहर खा लिया है। लड़के पक्ष द्वारा जहर खिलाने के आरोप की जांच की जाएगी। आवेदन मिला है।