छपरा जंक्शन पर सेल्स टैक्स की टीम ने की छापेमारी, 20 लाख से अधिक का माल किया जब्त, टैक्स चोरी करनेवाले व्यवसायियों में मचा हड़कंप
CHAPRA : छपरा जंक्शन पर सेल टैक्स विजिलेंस की टीम ने छापेमारी कर खलबली मचा दी है। लगभग आधा दर्जन अधिकारियों की टीम ने जंक्शन के माल गोदाम साइड स्थित प्लेटफार्म नंबर दो पर तीन दिन पहले पहुंची थी और कोलकाता से आई एक ट्रेन के पार्सल वैन की जांच करने लगी। चुकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी। इसलिए जांच के क्रम में ही माल लदे पार्सल वैन को ट्रेन से अलग करते हुए डिटेन कर दिया है। एक अनुमान के अनुसार पूरे कोच में 20 लाख से अधिक का माल हो सकता है।
अभी तक दावा करने वाला कोई व्यवसायी नहीं पहुंचा
माल जप्त होने के साथ ही टीम ने सबसे पहले व्यवसायी को खोजना शुरू किया है। जिसका यह माल आया है। लेकिन अभी तक सामान का दावेदार नहीं पहुंचा है। बताया जा रहा है कि पार्सल वन में रेडीमेड कपड़े हैं. जो की 20 लाख से ऊपर के हो सकते हैं। हालांकि विभागीय अधिकारियों के अनुसार जब तक पार्सल कोच नहीं खुलता है। तब तक कितने का माल है। कहना अतिशयोक्ति होगी। यह माल कोलकाता से छपरा आया है। जब्त किए गए सभी सामान का ठीक-ठाक आंकड़ा लिया जा रहा है और जल्द ही इसे लेकर कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के तहत सबसे पहले यदि कागजात दुरुस्त नहीं होंगे तो जुर्माना तय किया जाएगा और सेल टैक्स नियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। अगर सभी कागजात वैध नहीं पाए जाते हैं तो सभी सामान को जप्त भी किया जा सकता है।
चोली दामन का चल रहा है खेल
सबसे बड़ी बात है कि छापेमारी दल उस बिजनेसमैन के इंतजार में है। जिसका यह माल है जो आए और पार्सल कोच से अपना माल निकालकर सिविल एरिया में ले जाए और फिर सेल टैक्स विभाग दबोच ले। लेकिन व्यवसायी भी कम चालाक नहीं है। अफसर रोज आकर बैठ रहे हैं। लेकिन अपना माल लेने में नहीं आ रहे हैं। वैसे यह भी कहा जा रहा है कि सेटिंग गेटिंग का खेल चल रहा है। इसकी चर्चा पूरे शहर में फैल चुकी है।
टैक्स चोरी करने वाले व्यवसाईयों के लिए सेफ जोन है छपरा जंक्शन
आए दिन छपरा जंक्शन के माल गोदाम के पास सेल्स टैक्स विभाग की छापेमारी होती है और लाखों रुपए के गुड्स बरामद किए जाते हैं। अब सवाल यह उठता है की क्या छपरा जंक्शन टैक्स चोरी करने वाले व्यवसाईयों के लिए सेफ स्टेशन है। इसे लेकर जब विभाग के ही गोपनीय सूत्रों से जानकारी ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि छपरा जंक्शन के माल गोदाम साइड में कोई बाउंड्री नहीं होने और प्लेटफार्म 01 के दोनों छोर पर आसानी से अवैध पहुंच होने के कारण बिना टैक्स का माल मंगाया जाता है। व्यवसायी आसानी से यहां सामान उतार कर दुकान या गोदाम में लेकर चले जाते हैं। ऐसे में सरकार को लाखों करोड़ों का चुना लगता है। सेल्स विभाग को सबसे पहले यहां नियमित जांच करनी होगी और रेलवे को बिना टैक्स का माल मांगने वाले व्यवसाईयों के खिलाफ कार्रवाई में सहयोग देनी होगी।
क्या कहते हैं अधिकारी
अभी जो भी माल जप्त हुआ है उसकी कीमत पार्सल कोच खुलने के बाद ही बताया जा सकता है। दावेदार का इंतजार किया जा रहा है। दावेदार के आ जाने के बाद कागजातों की जांच की जाएगी। कागज सही नहीं पाए जाते हैं तो जुर्माना और अन्य कार्रवाई होगी।
छपरा से संजय भारद्वाज की रिपोर्ट