एक खिल्ली खैनी की कीमत तुम क्या जानो... समस्तीपुर में दुकानदार की चली गई जान, जानिए क्या है पूरा मामला
SAMASTIPUR : बिहार में खैनी खाने वालों की तादाद करोड़ों में हैं। कई बार एक खिल्ली खैनी के लिए अंजान लोगों के सामने भी अपने हाथ आगे बढ़ा देते हैं। लेकिन, शायद ही कभी सुनने में यह आता है कि खैनी के लिए किसी की हत्या कर दी गई हो। लेकिन, समस्तीपुर में ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां खैनी नहीं देने पर दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम बैजनाथ मिश्र बताया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है
खैनी दुकानदार की हत्या का यह मामला जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के भटगाम गांव की है। मृतक के पुत्र हेमंत मिश्र ने कहा कि रात 11 बजे पड़ोसी लाल झा, शिवम महतो और राजगीर पासवान घर पर आए। दुकान खोलने के लिए कहा। मैंने जब मना कर दिया तो कहासुनी हो गई। वे तीनों चले गए। करीब 10-15 मिनट बाद तीनों वापस लौटे और मारपीट शुरू कर दी और वारदात को अंजाम दिया।
इसी दौरान रविवार की रात बैजनाथ मिश्र खाना खाकर अपने घर में सोए हुए थे. इसी बीच मध्य रात्रि में अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुन घर के अंदर से परिजन बाहर आये. बैजनाथ मिश्र को खून से लथपथ देख आसपास के लोगों के द्वारा इसकी सूचना दलसिंहसराय थाने की पुलिस को दी गई.
इस मामले को लेकर दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें मिली है. दलसिंहसराय पुलिस के द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है. उन्होंने बताया है कि घटनास्थल पर मिले सबूत के आधार पर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है