प्रदेश अध्यक्ष बनते ही सम्राट चौधरी ने किया ऐलान ... जिम्मेदारी को करूंगा साकार, बिहार में बनेगी भाजपा सरकार

पटना. बिहार प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बनने के बाद सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा ने बिहार में सरकार बनाने के संकल्प के साथ उन्हें अध्यक्ष के रूप में बड़ी जिम्मेदारी दी है. दिल्ली पहुंचने के बाद ‘न्यूज़4नेशन'’ से विशेष बातचीत करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. बिहार भी आगे बढ़े इसकी चिंता हम लोगों को है. ऐसे में अब भाजपा के पूरे संगठन को और मजबूत करके एवं बेहतर बनाकर भाजपा को सत्ता तक पहुंचाना है. 

उन्होंने कहा कि बिहार और देश दोनों जगहों पर भाजपा सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी. हम लोग पीएम मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में देश और बिहार का चुनाव जीतेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार बनाने का भाजपा ने संकल्प लिया है. उसी संकल्प को साकार करने के लिए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. अब उसे पूरा करना है.

राजद नेता राबड़ी देवी द्वारा सम्राट चौधरी के लिए किए गए जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल पर चौधरी ने कहा कि हम तो उन्हें माता तुल्य मानते हैं. लेकिन बिहार की जनता यह जानती है कि लालू परिवार किस तरह से बिहार की अलग अलग जातियों के लिए आपत्तिजनक बातें करता रहा है. अब वही राबड़ी देवी कर रही हैं. सन 1990 के दशक में इसी तरह लालू यादव भूराबाल साफ करो की बात कहकर सवर्णों को अपमानित किया. फिर लव-कुश समाज यानी कुशवाहा-कुर्मी समाज को इन लोगों ने अपमानित किया. बिहार की जनता लालू परिवार के इस रवैये को भली भांति जानती है कि वह कैसे अलग अलग जातियों का अपमान करती है. 

दरअसल, राबड़ी देवी ने सम्राट चौधरी के बिहार भाजपा अध्यक्ष बनने पर तंज कसा था कि भाजपा का मन बनिया से भर गया है इसलिए अब भाजपा महतो के सहारे राजनीति करेगी. राबड़ी की इस टिप्पणी पर कई भाजपा नेताओं ने आपति जताई और कहा कि राबड़ी देवी बिहार के लोगों को जाति में बांटकर राजनीति चमकाना चाहती है. अब इसी पर सम्राट चौधरी ने भी आपत्ति जताते हुए लालू परिवार पर हमेशा जातिवादी बातें करने की बात कही. 

गौरतलब है कि कुशवाहा बिरादरी से आने वाले सम्राट चौधरी को भाजपा ने बिहार प्रदेश का अध्यक्ष बनाया है. इसे भाजपा की बड़ी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब तक जिस जदयू के कोर वोट बैंक के रूप में जिस कुर्मी-कुशवाहा बिरादरी को जोड़े हुए हैं उसे तोड़ने के लिए ही भाजपा ने सम्राट चौधरी को अध्यक्ष बनाकर कुशवाहा बिरादारी को बड़ा संदेश दिया है. सम्राट चौधरी को इस बिरादरी में मजबूत जनाधार वाला नेता माना जाता है.