सारण पुलिस ने लूट कांडों का खुलासा करते हुए दो को किया गिरफ्तार, देशी पिस्टल समेत नगद बरामद

छपरा. सारण पुलिस ने लूट कांडों का खुलासा करते हुए 7 लाख 80 हजार रुपये बरामद किये हैं। इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने इसके कब्जे से दो देशी पिस्तौल, गोली और बइक और मोबाइल बरामद किये हैं।

सारण पुलिस की एसआईटी ने लुटेरे गिरोह का उद्भेदन करते गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसके पास पुलिस ने दो देशी पिस्तौल और गोलियों के साथ लूटी गयी बाइक को बरामद किया गया है। एसपी संतोष कुमार ने बताया कि गरखा थाना क्षेत्र में लूट की योजना बना रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। अपराधियों ने जिले में हुई डेढ़ दर्जन लूट और चोरी के कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। 

उन्होंने बताया कि अपराधियों की निशानदेही पर लूटी गयी दो मोटरसाइकिल, सोने की चेन, मोबाइल और 10 हजार नगद बरामद की गयी है। वहीं नेवाजी टोला चौक के पास पेट्रोल पंप से 8 लाख 30 हजार रुपये के लूट मामले में भी पुलिस ने 7 लाख 80 हजार रुपये बरामद किये हैं।