नालंदा में बड़गांव , औंगारी समेत विभिन्न घाटों पर देखें छठ की छटा , अस्ताचल भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य

नालंदा में बड़गांव , औंगारी समेत विभिन्न घाटों पर देखें छठ की छटा , अस्ताचल भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य

NALANDA : छठ महापर्व के तीसरे दिन छठव्रती ने सूर्यनगरी बड़गांव ,औंगारी समेत  विभिन्न छठ घाटों पर आस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान कर अपने परिवार के सुखमय जीवन की कामना की। 

इससे पहले शाम होते ही लोग माथे पर दउरा लेकर छठ घाटों पर पहुंचने लगे। पारंपरिक छठ के बीच गीतों के बीच लोगों ने भगवान सूर्य की आराधना की। छठ महापर्व को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा सभी घाटों पर पुलिस वालों के अलावे गोताखोरों की तैनाती की गई थी।

 खासकर बड़गांव और औंगरी धाम में एसडीआरएफ की टीम की तैनाती की गई है। जिला प्रशासन द्वारा बेहतर इंतजाम किए जाने से यहां छठ करने वालों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

Editor's Picks