गंगा में दो बेटियों को डूबता देख बचाने के लिए मां ने लगा दी छलांग, गहराई में जाने से तीनों की हुई मौत

गंगा में दो बेटियों को डूबता देख बचाने के लिए मां ने लगा दी छलांग, गहराई में जाने से तीनों की हुई मौत

BEGUSARAI : बेगूसराय जिले में रविवार को हुए गंगा नदी में डूबकर महिला और उनकी दो बेटियों की मौत हो गई। बताया गया कि गंगा नदी में दोनों लड़कियां डूब रही थी। जिन्हें बचाने के लिए उनकी मां भी पानी में कूद गई। लेकिन पानी की गहराई अधिक होने के कारण तीनों की मौत हो गई। एक ही परिवार के तीन लोगों की एक साथ मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया।

मृतक की पहचान पहाड़पुर पंचायत के तुलसीटोल वार्ड नं. 1 निवासी राजाराम तांती की 39 वर्षीया पत्नी द्रोपदी देवी, 14 वर्षीया पुत्री रिमझिम कुमारी और 11 वर्षीया पुत्री रोमा कुमारी के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि महिला अपनी दो पुत्री रिमझिम और रोमा कुमारी के साथ दोपहर करीब 12 बजे बांध के दक्षिणी छोर पर बाढ़ के पानी में स्नान करने गई थी। इसी क्रम में छोटी पुत्री स्नान करते-करते गहरे पानी में चली गयी। उसे डूबते देख बड़ी पुत्री रिमझिम बचाने गहरे पानी में चली गयी।

बेटियों के लिए नदी में कूद गई मां

दोनों पुत्री को डूबते देख मां द्रोपदी देवी भी अपनी जान की परवाह किये बिना गहरे पानी में कूद गई। देखते ही देखते तीनों डूब गयीं। प्रशासन के पहुंचने से पहले ही घटना के तुरंत बाद स्थानीय गोताखोर की मदद से महिला के शव को पानी से बाहर निकाल लिया गया। जबकि, दोनों पुत्रियों के शव को घटना के करीब चार घंटे बाद गोताखोर द्वारा बरामद किया गया। इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है।


Editor's Picks