समस्तीपुर के हायाघाट में एनडीए कार्यालय का शांभवी चौधरी ने किया उद्घाटन, BJP MLA डा. रामचंद्र प्रसाद भी रहे मौजूद
SAMASTIPUR : आज समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत हायाघाट प्रखण्ड में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन एनडीए प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी और हायाघाट से भाजपा विधायक डॉ रामचंद्र प्रसाद जी ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर एनडीए प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह कार्यालय हायाघाट प्रखण्ड के सम्मानित जनता-जनार्दन से जुड़े मुद्दों एवं जरूरतों को पूरा करेगी। समस्तीपुर लोकसभा से हेलीकॉप्टर का निशान विजय का मार्ग प्रशस्त करते हुए फिर एक बार केंद्र मे मोदी जी के नेतृत्व मे एनडीए सरकार के संकल्प को सिद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करेगा।
इस अवसर पर हायाघाट के माननीय विधायक रामचंद्र प्रसाद जी, लोजपा (रा.) के राष्ट्रीय महासचिव शहनवाज अहमद कैफ़ी जी, लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान जी व श्री आशाराम चौधरी जी, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बिपिन मंडल। जी व कैलाश ठाकुर जी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह जी, अनिल मंडल जी, जय गोपाल चौधरी जी तथा विकास सिंह जी के साथ सभी पंचायत अध्यक्ष और बड़ी संख्या मे एनडीए के कार्यकर्तागण मौजूद थे।