अयोध्या पहुंची सांसद शाम्भवी चौधरी, रामलला के दर्शन के बाद राम रसोई में खुद लोगों को परोसा भोजन

अयोध्या पहुंची सांसद शाम्भवी चौधरी, रामलला के दर्शन के बाद राम रसोई में खुद लोगों को परोसा भोजन

AYODHYA : समस्तीपुर लोकसभा से सांसद शाम्भवी चौधरी अपने पति सायण कुणाल के साथ पवित्र नगरी अयोध्या पहुंची और जहाँ उन्होंने श्री रामलला के दर्शन के पश्चात पटना स्थित महावीर ट्रस्ट द्वारा संचालित अमावां राम मंदिर में स्थित राम रसोई पहुंचकर लोगों के बीच भोजन वितरण कर जरूरतमंदों की सेवा की।

राम रसोई में सांसद चौधरी और उनके पति ने स्वेच्छा से भोजन वितरण किया और भक्तों तथा तीर्थयात्रियों के साथ समय बिताया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर और अयोध्या का महत्व पूरे देश के लिए अत्यंत पवित्र और प्रेरणादायक है, और यहां आकर उन्हें आत्मिक शांति और संतोष की अनुभूति होती है।

बता दें कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि के निकट स्थित अमावां राम मन्दिर में, पिछले पाँच सालों से राम_रसोई का लगातार संचालन किया जा रहा है। अयोध्या पधारे सभी दर्शनार्थियों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था आचार्य किशोर कुणाल जी की देखरेख में पटना स्थित महावीर ट्रस्ट के द्वारा हीं की जाती है। सांसद चौधरी ने भविष्य में भी इसी तरह समाजसेवा कार्यों में भागीदारी करने की इच्छा व्यक्त की और कहा कि वह अपने क्षेत्र में भी ऐसी सेवाओं को बढ़ावा देंगी।




Editor's Picks