संसद की सबसे युवा सदस्य बनने की तरफ शांभवी चौधरी बढ़ाएंगी पहला कदम, 19 को समस्तीपुर सीट से करेंगी नामांकन
PATNA/SAMASTIPUR : बिहार की राजनीति में सबसे युवा उम्मीदवार के रूप में शांभवी चौधरी 19 अप्रैल को समस्तीपुर लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से घोषित लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) की उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन करेंगी। इसके उपरांत सुबह 10 बजे से 'समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर' के सामने हाउसिंग बोर्ड मैदान‚ जितवारपुर के प्रांगण में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया हैं।
इस जनसभा में बिहार सरकार के माननीय उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जी‚ विजय कुमार सिन्हा जी‚ लोजपा (रा.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी‚ केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय जी‚ बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी जी‚ अशोक चौधरी जी‚ राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर जी समेत कई माननीय मंत्री‚ माननीय सांसद‚ माननीय विधायक एंव माननीय विधान पार्षद एंव गणमान्य लोग भाग लेंगे।