तीज का व्रत करके पति का कर रही थी इंतजार, नदी में डूबने से हुई मौत, मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल

तीज का व्रत करके पति का कर रही थी इंतजार, नदी में डूबने से हुई मौत, मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल

नवादा - पति के दीर्घायु के लिए पति ने तीज का वर्त किया था . पूजा की तैयारी में लगी थी और पति का इंतजार कर रही थी. उसे क्या पता था कि उसके पति का आज अंतिम दिन था. इधर पत्नी पति की प्रतीक्षा कर रही थी वहीं नदी पार करने के दौरान उसके पति की डूबने से मौत हो गई. मौत की खबर मिलते हीं परिवार में कोहराम मच गया. 

नवादा नगर थाना क्षेत्र के सिसमा नदी गांव के पास का है. जहां मृतक की पहचान 42 वर्षीय डिंगल मांझी के रूप में की गई है. नदी पार करने के क्रम में अचानक नदी में डूबने से मांझी की मौत हो गई है. वहीं मौत की खबर सुनते ही परिवार के लोगों के द्वारा तुरंत नदी से बाहर निकल गया और फिर युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टर के द्वारा युवक को मृत्यु घोषित कर दिया गया है.

 वहीं मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। वही परिवार के लोगों के द्वारा बताया गया कि मृतक की पत्नी तीज का पर्व की है और पति की लंबी आयु के लिए वह व्रत रखी थी और पूजा करने जा रही थी कि उससे पहले ही पति नदी में डूब गए। इसके बाद परिवार का रो रो कर बुरा हाल ह.

। वहीं मौत की खबर सुनते ही परिवार के लोगों का भी नवादा के सदर अस्पताल में उमड़ गई है. बताया जाता है कि इस नदी में अब तक डूबने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. अब मौत का वजह है कि लोग नदी पार करके बाजार करने के लिए जाते हैं और इसी दौरान इस तरह की घटना घट जाती है.

रिपोर्ट- अमन कुमार


Editor's Picks