पेरिस ओलंपिक में श्रेयसी सिंह की खराब शुरूआत, वुमेंस ट्रैप के पहले राउंड में अंतिम 20 में भी बना पाई जगह

पेरिस ओलंपिक में श्रेयसी सिंह की खराब शुरूआत, वुमेंस ट्रैप के पहले राउंड में अंतिम 20 में भी बना पाई जगह


PATNA : बिहार की तरफ से पेरिस ओलंपिक में एकमात्र चेहरा बनकर पहुंची जमुई विधायक व निशानेबाज श्रेयसी सिंह की शुरूआत खराब रही है। आज खेले गए वूमेंस ट्रैप के पहले राउंड में अंतिम 20 में भी अपनी जगह पक्का कर पाने में नाकाम रहीं। हालांकि श्रेयसी सिंह के पास अभी दो राउंड में अपने खेल को बेहतर करने का मौका है।

इससे पहले वुमेंस ट्रैप के क्वालिफाई मैच में भारत की श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी ने पहले राउंड में 22/25 का स्कोर बनाया. राजेश्वरी कुमारी 21वें नंबर पर हैं, जबकि श्रेयसी सिंह 23वें नंबर पर हैं. शीर्ष 6 निशानेबाज फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे.

बता दें कि श्रेयसी सिंह किसी ओलंपिक में पहली बार हिस्सा ले रही हैं। साथ ही पहली बार कोई विधायक एक खिलाड़ी के तौर पर ओलंपिक का हिस्सा बना है।

Editor's Picks