आईसीसी के रैकिंग में ढाई साल से टॉप पर रहे बाबर आजम को गद्दी से उतार वनडे में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने शुभमन गिल

आईसीसी के रैकिंग में ढाई साल से टॉप पर रहे बाबर आजम को गद्दी से उतार वनडे में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने शुभमन गिल

DESK : आईसीसी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रही टीम इंडिया के प्रशसंकों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है। इस साल अपने शानदार फॉर्म से कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुके शुभमन गिल वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं. दाएं हाथ का ये ओपनर अपने करियर में पहली बार बल्लेबाजों की रैंकिंग में अर्श तक पहुंचा है। बाबर आजम लंबे समय से नंबर 1 रैंकिंग पर काबिज थे लेकिन अब उनकी बादशाहत शुभमन गिल ने खत्म कर दी है। अब जहां शुभमन गिल के पास 830 रेटिंग प्वाइंट है, वहीं दूसरी तरफ बाबर आजम 824 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर लुढ़क गए हैं. क्विंटन डिकॉक तीसरे और विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं।

क्यों नंबर 1 बने शुभमन?

शुभमन गिल 41 वनडे मैचों में 2136 रन बना चुके हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 61.02 है. गजब की बात ये है कि शुभमन का स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा का है. बता दें गिल के बल्ले से 6 शतक और 11 अर्धशतक निकल चुके हैं। वहीं विश्व कप में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पिछले सप्ताह श्रीलंका के खिलाफ 92 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 23 रनों का योगदान दिया है और टूर्नामेंट में छह पारियों में कुल 219 रन बनाए हैं। जिसका फायदा उन्हें रेटिंग में मिला है। 

ढाई साल से शीर्ष पर थे बाबर आजम

बता दें बाबर आजम 950 दिनों तक नंबर 1 वनडे बल्लेबाज रहे लेकिन शुभमन गिल ने उन्हें अब पछाड़ दिया है। टीम इंडिया के प्रिंस नाम से मशहूर शुभमन ने पिछले दो सालों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रनों का अंबार लगा दिया और इस बीच बाबर आजम की फॉर्म लड़खड़ा गई जिसकी वजह से उन्हें अपनी नंबर 1 पोजिशन से हाथ धोना पड़ा। लेकिन विश्व कप में उनका बल्ला उतना नहीं चला।

शुभमन का जलवा

शुभमन गिल के वनडे करियर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. 2019 में उन्होंने डेब्यू किया और 2020 तक वो महज 3 ही मैच खेल सके. 2021 में वो वनडे टीम में चुने ही नहीं गए. लेकिन 2022 में इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में वापसी की और उस साल उन्होंने 12 मैचों में 70.88 की औसत से 638 रन बनाए. गिल के बल्ले से एक शतक और 4 अर्धशतक निकले।

Editor's Picks