देवर के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही भाभी को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

देवर के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही भाभी को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

NALANDA : जिले के नूरसराय थाना इलाके के बाजार में देवर के अंतिम संस्कार में शामिल होने आ रही महिला को ट्रक ने रौंद दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतिका पटना जिले के बख्तियारपुर निवासी स्वर्गीय मतदान लाल विश्वकर्मा की 65 वर्षीय पत्नी शकुंतला देवी है।

घटना के सम्बन्ध में मृतका के पुत्र ने बताया कि मंगलवार की देर चाचा शंभू विश्वकर्मा की मौत हो गई। उनकी मिट्टी मंजिल में शामिल होने के लिए बाइक से मां के साथ आ रहे थे। इसी दौरान कैथौली पुल के समीप ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे महिला सड़क पर गिर गई। इसके बाद ट्रक चालक उनके शरीर को रौंदते हुए फरार हो गया।

वहीँ नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। फरार ट्रक के पहचान की कोशिश की जा रही है। वहीँ इस घटना के बाद मृतिका के परिजनों में कोहराम मच गया है। 

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Editor's Picks