सीतामढ़ी: तिरहुत रेंज के आईजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक,कहा- सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी के कार्यकाल में ज्यादातर मामलों का किया गया उद्वेदन
सीतामढ़ी - सुपर कॉप के नाम से प्रसिद्ध शिवदीप वामन राव लांडे के तिरहुत रेंज के पुलिस महानिरीक्षक बनते हैं एक्शन मोड में दिख रहे हैं। महानिरीक्षक का पदभार ग्रहण करते ही लगातार विभिन्न जिलों का दौरा कर पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर वहां की अपराधियों की कुंडलियां खंगालना शुरू कर दिया है।
सीतामढ़ी पहुंचने पर आईजी को सबसे पहले समाहरणालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रिव्यू मीटिंग की गई। उन्होंने बताया कि अपराध के पैटर्न के बारे में जानकारी मिली है जिससे यह लगता है की लूट और जमीन विवाद में ज्यादातर हत्याएं हो रही है।
आई जी शिवदीप वामन राव लांडे ने सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी की तारीफ करते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में ज्यादातर मामलों का उद्वेदन किया गया है। वहीं नए मामले पर खुद कार्रवाई करने की बात कही। वहीं उन्होंने बताया कि सीमा क्षेत्र में हो रही डकैती की वारदात को रोकना भी प्राथमिकता होगी।