CM के सामने ही BJP सदस्यों की नारेबाजी, नीतीश कुमार माफी मांगो....

PATNA: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा सदस्यों का जोरदार प्रदर्शन हुआ। प्रश्नकाल के दौरान भाजपा सदस्य नीतीश कुमार माफी मांगो की नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान नीतीश कुमार भी सदन में मौजूद थे।
शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. लेकिन भाजपा का विरोध लगातार जारी है। शराबबंदी को फेल बताकर और जहरीली शराब से हो रही मौत को लेकर भाजपा सदस्य प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच बुधवार को शराबबंदी को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और सीएम नीतीश में तू-तड़ाक हुआ। नीतीश कुमार के इस बयान पर भाजपा सदस्य माफी मांगने पर अड़ गये हैं. नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि जबतक नीतीश कुमार माफी नहीं मांगते हैं उनका आंदोलन जारी रहेगा। भाजपा के सदस्य गुरूवार को भी वेल में पहुंचकर लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. स्पीकर के तमाम प्रयास के बाद भी विपक्षी सदस्य शांत नहीं हुए।
विपक्षी सदस्य सदन में पोस्टर लहरा रहे थे. तभी स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने मार्शल को आदेश दिया कि सभी के हाथ पोस्टर ले लें. पोस्टर लेकर सदन में प्रदर्शन करना गलत है। स्पीकर के आदेश पर मार्शल ने नारेबाजी कर रहे सदस्यों के हाथ से पोस्टर ले लिये।