मर्दों में भाई, पुत्र, मित्र की छवि नहीं देख पाती है स्मृति ईरानी... चाल-चरित्र भी जगजाहिर !, कांग्रेस विधायक का सनसनीखेज आरोप

पटना. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लोकसभा में फ़्लाइंग किस करने को लेकर भाजपा की शिकायत पर कांग्रेस ने भी हलावर रुख अपना रखा है. बिहार से कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने इस मसले पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के चाल-चरित्र पर सवाल उठाया है. उन्होंने शनिवार को कहा कि स्मृति ईरानी को लेकर बस यही कहा जाएगा कि 'जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी'. स्मृति ने खुद अपनी सहेली के पति से शादी कर ली. उनके चाल-चरित्र को लेकर ज्यादा कुछ बोलने की जरूरत नहीं है.
प्रतिमा कुमारी यहीं नहीं रुकी. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी हमेशा से बेवजह का विवाद करते रही हैं. कुछ वर्ष पूर्व जब बिहार सरकर में मंत्री अशोक चौधरी ने उन्हें डियर कहकर संबोधित किया था तब भी वह भड़क गई थी. उन्होंने सवाल किया कि क्या डियर कहना सम्मान सूचक नहीं है. स्मृति क्यों पुरुषों में भाई, पुत्र, मित्र की छवि नहीं देख पाती हैं. यह स्मृति की सोच को दर्शाता है. उनके दिमाग में गंदगी को दिखाता है. भाजपा में महिलाओं का सम्मान नहीं है.
प्रतिमा ने कहा कि स्मृति को मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार पर बोलना चाहिए था. वहां महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाया गया उस घटना पर मंत्री होने के नाते उन्हें संवेदना बांटनी चाहिए थी लेकिन स्मृति ने सिर्फ राहुल गांधी को निशाने पर लेती रही. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी तो नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोले हैं लेकिन स्मृति उनकी छवि को खराब करने पर लगी है.
नवादा जिले से कांग्रेस की विधायक नीतू सिंह का यह कहना कि राहुल को फ्लाइंग किस देना ही होगा तो किसी लड़की को देंगे, 50 साल की बुजुर्ग महिला को क्यों देंगे? उनके बयान का बचाव करते हुए प्रतिमा कुमारी ने कहा कि नीतू ने कुछ भी गलत नहीं कहा है. स्मृति ईरानी ने पूरे सदन को शर्मसार किया है.