गांजा की तस्करी के लिए नकली फैमिली बना रहे तस्कर, कार्रवाई करने पहुंची पुलिस भी रह गई हैरान, पांच लोग गिरफ्तार

गांजा की तस्करी के लिए नकली फैमिली बना रहे तस्कर, कार्रवाई करने पहुंची पुलिस भी रह गई हैरान, पांच लोग गिरफ्तार

BAGHA : प.चम्पारण के बगहा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां पुलिस ने पटना से यूपी के  पडरौना जा रही बस से 38 किलो गांजा जब्त किया है। जब्त गांजा को चार ट्रॉली बैग में छिपाकर ले जाया जा रहा था। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी सहिता तीन महिलाओं और दो पुरुष तस्करों को गिरफ्तार किया है।  जब्त गांजा की कीमत 38 लाख रुपए बताई जा रही है। 

इस संबंध मे प्रेस कांफ्रेंस कर बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर गांजा तस्करी के बड़े गिरोह का खुलासा के साथ ही 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों में एक नाबालिक लड़की के साथ 3 महिलाएं भी शामिल है । बरामद कुल गांजा 38 किलोग्राम है जिसका कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 38 लाख आंकी गई हैं । 

उन्होने यह भी बताया कि तस्कर पहले शक न हो इसलिए फैमिली का रूप देते है और ट्रॉली बैग के सहारे गांजा की तस्करी करते है। धनहा थानाध्यक्ष के साथ पुलिस टीम ने पटना से यूपी के पडरौना जा रही यात्री बस में छापेमारी कर गांजा की खेप को जब्त किया है।

ओडिशा से यूपी जा रही थी खेप

 गांजा की खेप उड़ीसा से पटना के रास्ते यूपी पहुंच रही थी पुलिस ने 4 ट्रॉली बैग की तलाशी के बाद 38 किलो गांजा को बरामद कर तस्करी के गिरोह का खुलासा किया है। गांजा बरामद में पुलिस टीम में एसआई अनिरुद्ध प्रसाद, एसआई तेजस्वी कुमार, रंजन कुमार, नेहा कुमारी, संजीत कुमार, विजय कुमार पाल के साथ डीआईयू टीम शामिल रहे।

Editor's Picks