सोशल मीडिया का शौख ! पढ़ाई करने की उम्र में हाथ में तमंचा लेकर घूम रहे लड़के, वीडियो हो रहा वायरल

NALANDA : पढ़ने-लिखने की उम्र में सोशल मीडिया पर हथियार दिखाकर दबंगई दिखाना युवाओं का अब एक नया शौक बनता जा रहा है। हाल ही में एक ताजा मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, खुदागंज थाना इलाके के चुलहाई बीघा गांव निवासी दो युवक लाल बाबू उर्फ रंजन और दीपक कुमार का सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ। बता दें कि वीडियो में एक युवक बाइक पर तमंचा लहराते हुए दिख रहा है।
अक्सर सोशल मीडिया पर भौकाल बनाने के चक्कर में लोग अवैध हथियारों का इस्तेमाल करते हैं। जिसके बाद उन्हें सलाखों के पीछे भी भेजा जाता है। तमाम वीडियो वायरल होने के बाद भी युवाओं में हथियारों का शौक और भौकाल दिखाना बंद नहीं हो रहा है।
हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि उन्हें इस वायरल वीडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं है वायरल वीडियो प्राप्त होने के बाद जांच करके कार्रवाई की जाएगी