संपत्ति के लिए हैवान बना बेटा, मां को मारी गोली, बहन को हिस्सा देने से था नाराज
सीतामढ़ी- बिहार में एक बेटा संपत्ति के लिए हैवान बन गया. उसने अपनी मां की गोली मारकर घायल कर दिया. संपत्ति के लोभी पुत्र ने हिस्सा न मिलने पर अपनी मां को गोली मार दिया है. जख्मी महिला को इलाज के लिए शहर के नवजीवन मल्टी स्पेसलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां महिला का इलाज जारी है.
घटना गाढ़ा थाना क्षेत्र के सुमहुती गांव की बताया जा रहा है. जख्मी की पहचान गगन सहनी की पत्नी संजू देवी के रूप में की गई है. मामले को लेकर जख्मी ने बताया की उसके दो पुत्र और दो पुत्री है जिसमे छोटा पुत्र संपत्ति में हिस्सा लेना चाहता है जिसका उन्होंने विरोध किया. उसने बताया की मेरी अभी दो पुत्री नाबालिक है जिसका विवाह अभी नहीं हुआ है .
संपत्ति देने से मना करने पर गोली मार दिया. इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ प्रवीण ने बताया कि मरीज को गर्दन में गोली लगी है जिसे ऑपरेशन कर गोली को निकाल दिया गया है फिलहाल मरीज खतरे से बाहर है.
उक्त मामले में सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि संपत्ति के विवाद में युवक ने मां को गोली मारी है ,जो की पूर्व में जेल जा चुका है मामले की जांच की जा रही है.
रिपोर्ट- अविनाश कुमार