स्पीकर ने ठुकराया शिक्षा मंत्री विजय चौधरी का सुझाव, विधानसभा में विपक्षी सदस्यों के अधिकार में कटौती को किया ख़ारिज

पटना. बिहार विधानसभा में मंगलवार को स्पीकर नंद किशोर यादव ने शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के एक सुझाव को ठुकरा दिया. प्रश्न काल के दौरान शिक्षा विभाग से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे विजय चौधरी से कई सवालों का पूरक भी पूछा जा रहा था. इस दौरान दरौली से विधायक सीपीआई-एमएल के सत्यदेव राम ने कई पूरक सवाल किए. यहां तक कि दूसरे सदस्यों द्वारा पूछे गए सवालों पर भी सत्यदेव राम बार बार पूरक पूछ रहे थे. उनके इस प्रकार बार बार पूरक पूछने से शिक्षा मंत्री विजय चौधरी को कई प्रकार के सवालों का जवाब देने पड़ रहा था. 

सत्यदेव राम के पूरक सवालों से घिरे विजय चौधरी ने इसे लेकर सदन में एक सुझाव दिया. उन्होंने विधानसभा स्पीकर से अनुरोध किया कि यह तय किया जाए कि कोई सदस्य कितने पूरक सवाल कर सकता है. एक सदस्य कितने पूरक पूछेगा इसे लेकर कोई निर्धारित मापदंड हो. विजय चौधरी ने सत्यदेव राम के पूरक सवालों की ओर इशारा करते हुए कहा कि एक ही सदस्य बार बार पूरक पूछ रहे हैं. उनके सुझाव पर विपक्षी सदस्यों ने आपत्ति जताई और इसे जनहित से जुड़े सवालों को पूछने पर पाबंदी लगाने की भांति बताया. 

स्पीकर नंद किशोर यादव ने भी सत्यदेव राम का पक्ष लेते हुए विधानसभा में विपक्षी सदस्यों के अधिकार में कटौती के सुझाव को ख़ारिज कर दिया. उन्होंने साफ कहा कि जो परम्परा और नियम चले आ रहे हैं. उसमें बदलाव अनुचित है. इसलिए अगर सत्यदेव राम बार बार पूरक पूछ रहे हैं तो इसे लेकर पूरक सवालों की संख्या निर्धारित करना सही नहीं है. जिस प्रकार चल रहा है उसी अनुरूप यह रहेगा. उनहोंने विजय चौधरी के सुझाव और अनुरोध को सिरे से ख़ारिज कर दिया.