विशेष पूजन- हवन के साथ मनसा पुरण देवी साईं शिव कृपा मंदिर से निकाली गई शोभा यात्रा, जुटी भक्तों की भीड़

न्यूज डेस्क |
Edited By : Anubh Suman |
Jan 19 2024 6:06 PM
विशेष पूजन- हवन के साथ मनसा पुरण देवी साईं शिव कृपा मंदिर से निकाली गई शोभा यात्रा, जुटी भक्तों की भीड़

PATNA ::  पटना के राजा बाजार स्थित साईं मार्ग स्थित मनसा पुरण देवी साईं शिव कृपा मंदिर में विशेष पूजन और हवन के उपरांत शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा राजा बाजार से राजवंशी नगर हनुमान मंदिर, होते हुए खाजपुरा शिव मंदिर के बीच निकाली गई। इस अवसर पर मनसा पुरण देवी साईं शिव कृपा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मयंक भूषण पाठक, सचिव अरविंद कुमार, उपाध्यक्ष निशा देवी, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार व 11 अन्य सदस्यगण मौजूद रहे, जिन्होंने साईं बाबा से देश और प्रदेश की तरक्की एवं खुशहाली की कामना की.  ‘’

इससे पूर्व आज सुबह मनसा पुरण देवी साईं शिव कृपा मंदिर में साई बाबा का मंगल स्नान और भव्य आरती हुआ. साथ ही साई सतनारायण पूजा का भी आयोजन किया गया, जिसमें 40 से 50 की संख्या में श्रद्धालुण मौजूद रहे. 

गौरतलब है कि यह पूजन – हवन और शोभा यात्रा इस मंदिर के वर्षगांठ के अवसर पर हर वर्ष निकाला जाता है. इस बार भी इस यात्रा को शिर्डी मंदिर के तर्ज पर निकाला गया, जिसमें शामिल होकर श्रद्धालुओं ने सबों के लिए मंगल जीवन की कामना की



Editor's Picks