औरंगाबाद में रफ्तार का कहर, स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में मारी टक्कर, दो की मौत ,पांच गंभीर रुप से घायल

औरंगाबाद में रफ्तार का कहर, स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में मारी टक्कर, दो की मौत ,पांच गंभीर रुप से घायल

औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र के सिंदुरिया मोड़ के पास बुधवार की  देर रात रफ्तार का कहर देखने को मिला है. सिंदुरिया मोड़ के  नजदीक तेज गति से आ रही एक स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में  दो लोगों की मौत घटना स्थल पर हीं हो गई 

जानकारी के अनुसार मृतक झारखंड के रहने वाले हैं. वहीं दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. मृतकों की पहचान चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के भागेवार जेजोलो गांव निवासी सुभाष मंडल  और बबलू मंडल  के रूप में की गई है.

इस दुर्घटना में चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के भागेवार जेजोलो गांव  के संदीप, रेखा देवी,  टुनटुन मंडल, फूलवंती देवी और गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के सरोतर गांव निवासी बृजमोहन सिंह जख्मी हैं.  सभी  एक ही परिवार के सदस्य हैं. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

बताया जाता है कि बबलू मंडल की तबीयत खराब थी और सभी स्कॉर्पियो से बब्लू मंडल का इलाज करा कर लौट रहे थे. सूचना के बाद सदर अस्पताल की एंबुलेंस पहुंची और सबको हॉस्पीटल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने सुभाष मंडल और बबलू मंडल को मृत घोषित कर दिया.


Editor's Picks